
कैथल(विशाल चौधरी)
| अग्रवाल वैश्य समाज की युवा इकाई के प्रदेश संगठन मंत्री आयुष गर्ग ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को ज्ञापन सौंपकर वैश्य समाज उनके हिस्से की टिकटें देने की मांग उठाएगा। संगठन ने फैसला लिया है कि प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में भाजपा, कांग्रेस, इनेलो, जजपा, आप, बसपा व लोसुपा के अध्यक्षों से मिलकर उन्हें ज्ञापन देकर यह आवाज उठाई जाएगी। आयुष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में ऐसी 16 सीटें है। जहां समाज के मतदाताओं की संख्या अधिक है। इन सीटों में पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला सिटी, अम्बाला कैंट, करनाल, टोहाना, हिसार, सिरसा, फरीदाबाद, गुडग़ांव, भिवानी, सोनीपत, कैथल, रोहतक, जींद, बल्लभ गढ़ शामिल है। इन सभी सीटों पर चुनाव लडऩे के इच्छुक वैश्य उम्मीदवारों से उनकी जीवन परिचय, राजनीतिक अनुभव व अन्य पृष्ठभूमि के बारे में चुनाव समन्वय समिति द्वारा ब्यौरा मांगा गया है।
कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।