सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर
January 15th, 2020 | Post by :- | 870 Views

कुरुक्षेत्र, लोकहित एक्सप्रेस, (सैनी) ।  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के लिए विद्यालयी/स्वयंपाठी परीक्षार्थियों को 15 जनवरी, 2020 से 22 जनवरी, 2020 तक आवेदन करने का एक ओर अवसर प्रदान किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने आज यहाँ जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 हेतु जिन परीक्षार्थियों द्वारा कम्पार्टमैंट/आंशिक, पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय/स्वयंपाठी पूर्ण विषय/सी.टी.पी./एस.टी.सी./फ्रेश श्रेणी के लिए अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं कर पाये, ऐसे परीक्षार्थी अब 15 जनवरी, 2020 से 22 जनवरी, 2020 तक 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा हेतु नियमित परीक्षार्थियों के आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क अंतिम तिथि तक जमा नहीं करवाया गया है, ऐसे विद्यालयों को भी 15 जनवरी, 2020 से 22 जनवरी, 2020 तक 1000/- रूपये विलम्ब शुल्क सहित ऑफलाईन आवेदन करने का एक और अवसर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालय सम्बन्धित परीक्षार्थियों का मूल रिकार्ड (दाखिला खारिज रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर एवं यूनिट टैस्ट) बोर्ड कार्यालय में चैक करवाते हुए सत्यापित प्रति सहित जमा करवायेंगे तथा रिकार्ड की जाँच करने उपरान्त ही गुण-दोष के आधार पर परीक्षार्थियों के आवेदन सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकार/अस्वीकार किये जायेंगे।

कृपया अपनी खबरें, सूचनाएं या फिर शिकायतें सीधे editorlokhit@gmail.com पर भेजें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित लेख लेखकों, ब्लॉगरों और संवाद सूत्रों के निजी विचार हैं। मीडिया के हर पहलू को जनता के दरबार में ला खड़ा करने के लिए यह एक सार्वजनिक मंच है।

आप अपने क्षेत्र के समाचार पढ़ने के लिए वैबसाईट को लॉगिन करें :-
https://www.lokhitexpress.com

“लोकहित एक्सप्रेस” फेसबुक लिंक क्लिक आगे शेयर जरूर करें ताकि सभी समाचार आपके फेसबुक पर आए।
https://www.facebook.com/Lokhitexpress/

“लोकहित एक्सप्रेस” YouTube चैनल सब्सक्राईब करें :-
https://www.youtube.com/lokhitexpress

“लोकहित एक्सप्रेस” समाचार पत्र को अपने सुझाव देने के लिए क्लिक करें :-
https://g.page/r/CTBc6pA5p0bxEAg/review